उत्तरकाशी।
विकासखंड चिन्यालीसौड़ के मथोली गांव में घसियारी महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें गांव की नई दुल्हनों के बीच एक घास काटने की प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विभिन्न गाँव की 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम को आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। गांव के एक होमस्टे में महोत्सव का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज पर्यटक शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर ग्रामीण परिवेश में समय व्यतीत करना चाहता है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे होम स्टे विकसित किए जाएं तो ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। मथोली गांव के प्रदीप पंवार ने कहा कि गांव में परंपरागत कृषि में मंडुआ, झिंगोरा, चौलाई, गहत और लाल चावल का अच्छा उत्पादन होता है। इस मौके पर रामेश्वरी, अनारू, बिंदु, रामशिला, सुचिता, देवाशीष, पर्वतारोही सविता कंसवाल, निधि तुली, अमृत वीर और पुलम पंवार आदि रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक