उत्तरकाशी।
जनपद के स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के लिए ज्ञानसू में दशगी घाटी फल एवं सब्जी स्वसहायता नाम से रूरल मार्ट स्थापित किया गया है। यहां स्थानीय उत्पादों के साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित सैनेटरी पैड भी कम दाम पर उपलब्ध होंगे।

बृहस्पतिवार को रूरल मार्ट का उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक रामपाल सिंह ने रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रुरल मार्ट के खुलने से स्थानीय उत्पादों के बढ़ावा मिलेगा। जिससे स्वयं सहायता समूह व कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी। एसोसिएशन फॉर इंट्रीग्रल मेनकाइंड ( एम) के अध्यक्ष अध्यक्ष केएन बहुगुणा ने बताया नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से रुरल मार्ट संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पहाड़ी उत्पाद हर समय रुरल मार्ट में उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर डीडीएम गुरविंदर, इंद्रजीत सिंह,स्वाति भंडारी, कुसुम बहुगुणा, भुवनेश पंवार, आलेंद्र सिंह, जय सिंह, गीता गैरोला आदि मौजूद थे।