उत्तरकाशी।
त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नौगांव में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा के नेतृत्व में एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमन्त्री जिंदाबाद के नारों के साथ दोनों राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर ख़ुशी जताई।
पार्टी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा कि भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना लोक सभा चुनाव में भी अच्छे प्रदर्शन का संदेश दिया। दोनों राज्यों की जीत ने अन्य प्रदेशों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने का काम किया है। आतिशबाजी करने वालों में जिला महामंत्री पवन नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, जगदीश असवाल, महामंत्री प्रताप चौहान, धरम दास, हरिमोहन सिंह, दीपक नौटियाल, बलदेव चौहान, मीना रावत, अमिता परमार, पिंकी रावत, सीमा परमार आदि मौजूद रहे।