– पर्यटकों का दल दस दिन में गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न ग्लेश्यिरों पर कर पहुंचा चमोली घस्तोली
उत्तरकाशी।
देश के विभिन्न प्रांतों से आए छह सदस्यीय पर्यटक दल ने कालिंदी पास को सफलता पूर्वक पार किया। कालिंदी पास को सफलता पूर्वक पार करने वाला यह इस सीजन का पहला दल है। जो दस दिन में गंगोत्री उच्च हिमालय क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न ग्लेशियरों को पार करके चमोली जनपद के घस्तोली पहुंचा।
छह सदस्यीय पर्यटकों का दल ग्रोथ एडवेंचर के माध्यम से बीते 27 मई को गंगोत्री धाम से कालिंदी ट्रेक के लिए रवाना हुआ था। ग्रुप लीडर कुनाल के नेतृत्व में पर्यटकों का दल सबसे पहले भोजवास, नंदनवन, वासूकी ताल, खड़ा पत्थर होते हुये शीता ग्लेश्यिर पहुंचा। यहां कालिंदी में बैस कैंप लगाकर कालिंदी पास को सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर सफलता पूर्वक पार कर तिरंगा लहराया।
इसके बाद दल के सभी सदस्य राज पड़ाव व अरबा नाला को पार करते हुये चमोली जनपद के घस्तोली पहुंचे। ग्रोथ एडवेंचर उत्तरकाशी के माध्यम से समुद्र तल से 5950 मीटर की ऊंचाई पड़ने वाले कालिंदी पास को सफलता पूर्वक पार करने वाला यह इस सीजन का पहला दल है। 6 सदस्यीय पर्यटको के दल में गाइड किशन, संजीत राणा, अतुल राणा समेत 8 पोर्टर, 1 कुक व 1 हेल्पर शामिल था। दल में शामिल विनीत पंवार बताया कि दस दिन के इस कठिन ट्रेक को पार करने में मौसम ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि उच्च हिमालय क्षेत्र में आजकल मौसम ट्रेकिंग के लिए खूबसूरत और काफी अनुकूल है।