उत्तरकाशी।
जिला आबकारी विभाग ने धनारी क्षेत्र के ईड़ व खोलिया गांव के जंगलों में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान शराब बनाने वाला गिरोह पकड़ में नहीं आया, लेकिन कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को नष्ट किया गया। नवयुवक मंगल धनारी की शिकायत पर आज जिला आबकारी विभाग ने खोलिया व ईड़ गांव के जंगलों में कच्ची शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी की भनक से शराब बनाने वाला गिरोह मौके से फरार हो गया। टीम ने ठिकानों पर शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री मौके पर ध्वस्त किया। साथ ही मौके पर मिले सौ लीटर से ज्यादा लहन को नष्ट किया।
अभियान में शामिल युवा जगवीर चौहान ने बताया कि धनारी क्षेत्र में कच्ची शराब का प्रचलन के तेजी बढ़ रहा है। अवैध कच्ची शराब के फल-फूलते कारोबार से धनारी क्षेत्र दर्जनों गांव की युवा पीढ़ी बर्बादी की तरफ जा रही है। आबकारी निरीक्षक महेंद्र चौहन ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर धनारी के जंगलों पर कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया है। आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी अभियान में अनिरुद्ध शर्मा, आजाद रावत, विनोद मियां व विनोद परिहार मौजूद रहे।