-पेपर लीक प्रकरण से आक्रोशित युवाओं ने बड़कोट व उत्तरकाशी में किया जुलूस प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन
उत्तरकाशी।
पेपर लीक प्रकरण पर आक्रोशित युवाओं ने बड़कोट में यमुनोत्री हाईवे पर कुछ देर के लिए सांकेतिक जाम लगाकर रोष जताया। इस मौके पर गुस्साए युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर की। साथ ही उक्त प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं राज्य विधानसभा में बैकडोर से भर्ती मामले के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन किया। गुस्साएं युवाओं ने डीएम क माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई।
बड़कोट नगर में युवाओं ने मुख्य मार्गो पर विरोध स्वरूप रैली निकाली। इस दौरान कुछ समय के लिए यमुनोत्री हाईवे पर सांकेतिक जाम भी किया। युवाओं ने पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने, धांधली की पुष्टि वाले सभी विवादित परीक्षाएं रद्द कराए जाने, नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाने बनाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में महावीर पंवार, विपिन चौहान, निर्मल डिमरी, तनवीर राणा, अशीष चौहान, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।
उत्तरकाशी नगर में एबीवीपी के विभाग संयोजक हरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि राज्य की सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामलों से युवाओं में निराशा का माहौल है। युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन धनबल का प्रयोग कर अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे हैं। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई। साथ ही पेपर लीक से जुड़े दोषियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। मामले की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी।