उत्तरकाशी।
मोरी के नैटवाड़ गांव में न्याय के देवता पोखू महाराज के मंदिर प्रांगण में आयोजित छट मेला धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्रामीणो ने रात्रि जागरण कर तांदी व रांसौ नृत्य भी किया। मेले में पोखू महाराज के पश्वा ने हरियाली का प्रसाद वितरित कर श्रद्घालुओं को आर्शीवाद दिया।
विकासखंड मोरी में रूपीन व सुपीन नदी के संगम पर बसे नैटवाड़ गांव में हर वर्ष भादो माह में न्याय के देवता पोखू महाराज के मंदिर में छट मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में देवरा गांव से शल्य महाराज की डोली भी अपने माली (पुजारी) व पश्वा के साथ यहां पहुंचती है। शल्य महाराज की डोली का यहां ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है।
ग्रामीण रात भर जागरण कर तांदी, रांसो नृत्य करते हैं। मेले में दूर दूर से श्रद्घालुओं ने यहां पहुंच कर देवताओं का आशीर्वाद लिया। यह मेला क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए मनाया जाता है। मेले के समापन पर श्रद्घालुओं को हरियाली का प्रसाद वितरित किया जाता है। इस अवसर पर किताब सिंह, कैलाश, मूर्ति सिंह,चैन सिंह, जाज मोहन रांगड़ आदि मौजूद थे।