उत्तरकाशी।
कोतवाली व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने दो युवकों को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए है। पुलिस पूछताछ में दोनों लोगो ने हरिद्वार से स्मैक खरीदने की बात कही है,
आज एसपी प्रदीप राय ने पत्रकारों से बातचीत में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गत दिवस धरासू बैंड की ओर देवीधार शनिमंदिर डुंडा के पास हरियाणा No. की मोटर साइकिल पर तलाशी के दौरान अमन कुमार निवासी ग्राम झापुर करनाल हरियाणा व नियाज निवासी ग्राम ढंढेरा की जेब से 100-100 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया। पूछताछ में दोनों ने हरिद्वार निवासी युधिष्ठिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदने की बात कही है। डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का ईनाम दिया है।
नितिन चंद रमोला
संपादक