उत्तरकाशी।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी एक मेडिकल कालेज बनाए जाने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने ने कहा कि सरकारों ने सीमांत जनपद की घोर उपेक्षा की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि गढ़वाल के चमोली, पौड़ी व टिहरी जनपदों के युवाओं को उनके गृह जनपद में ही लॉ पढ़ने की सुविधा है, लेकिन सीमांत जनपद के युवाओं को इसके लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता है। जनपद में लॉ की सुविधा भी नहीं है।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला जनपद है। यहां के युवाओं के लिए जनपद में मेडिकल कालेज होना चाहिए, लेकिन कभी किसी सरकार न इस ओर नहीं सोचा। इतना ही नहीं जनपद में जो भी उच्च शिक्षण संस्थान हैं, उनमें भी छात्रों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही हैं।
