उत्तरकाशी।
डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण एवं उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक ली।
बैठक में राज्य आंदोलनकारियों की गहनता से समस्या सुनीं गई। साथ ही हर समस्या के निराकरण का भरोसा दिया। बैठक में तहसील भटवाड़ी 3, डुंडा 7, बड़कोट 5, तथा पुरोला व मोरी से 23 राज्य आंदोलनकारी शामिल हुये। इस दौरान 9 राज्य आंदोलनकारियो ऐसे थे जिनके पास निर्धारित जरूरी अभिलेख नही मिले। समिति ने उन्हें दस्तावेज पूर्ण करने को कहा। इस मौके पर एसपी प्रदीप राय, एडीएम तीर्थपाल, एसडीएम सीएस चौहान, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, शालिनी नेगी, सोहन सैनी, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी डॉ विजेंद्र पोखरियाल व कीर्तिनिधि सजवाण आदि मौजूद रहे।
