उत्तरकाशी।
पुलिस ने नशा, साइबर व महिला अपराध, यातायात नियमों, कोरोना तथा विधानसभा चुनाव को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें पुलिस के साथ एनसीसी कैडेटों, विभिन्न इंटर कॉलेजों व पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लोगों को ट्रेफिक आई, गौराशक्ति एप व साइबर हेल्पलाइन को लेकर जागरुक किया।
जिला कलक्ट्रेट प्रांगण में रैली की शुरुआत से पूर्व एसपी प्रदीप राय ने छात्र- छात्राओं को नशा, साइबर व महिला अपराध, यातायात नियमों की जानकारी दी। एसपी राय ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले परिजनों के साथ किसी भी व्यक्ति के वाहन में नहीं बैठने की अपील की। ट्रैफिक आई एप के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राय ने बताया कि इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके पुलिस के साथ अब आम जनता भी यातायात नियमों का उलंघन करने वालों का चालान करवा सकती है। इस मौके पर डीएम मूयर दीक्षित ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर जनपद में नये मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाये जा रहे है, अब तक 18 से अधिक उम्र के युवा मतदाताओं के 6000 से अधिक वोटर कार्ड बनाये जा चुके हैं।
नितिन चंद रमोला
संपादक