उत्तरकाशी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी का बड़कोट में छात्रों ने कड़ा विरोध किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ नारेजबारी कर रोष जताया।तमिलनाडु में के तंजावुर जिले के सेक्रेड हाईस्कूल में मतांतरण के दबाव के कारण छात्रा लावण्या ने आत्महत्या कर ली थी। छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान तमिलनाडु पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण कर्रवाई कर गिरफ्तार किया।बृहस्पतिवार को बड़कोट में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्रमुख तरवीन राणा व आशीष पंवार के नेतृत्व में तमिलनाडु सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार पर लावण्या हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने उच्चत्तम न्यायालय से मामले में सीबीआई जांच जारी रखने की मांग की है।