उत्तरकाशी।
मातली आईटीबीपी 12वीं वाहिनी में योगाचार्य देवेश चंद्र ने निशुल्क योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया। शिविर में आईटीबीपी के हिमवीरो व उनके परिजनों ने कपाल भाती प्राणायाम, सूर्या नमस्कार, दंडासन, सर्वांगासन आदि का अभ्यास किया।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 12 वीं वाहिनी मातली के कमांडेंट अभिजीत समैयार ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए योग और प्राणायाम बहुत जरूरी है। उन्होंने जवानों से इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। दो दिन प्रातः सात से साढ़े आठ बजे तक चले शिविर में प्रतिभागियों को योग व प्राणायाम के साथ विभिन्न आसानों से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। शिविर में 460 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर रेखा समैयार, उप सेनानी मनोज, पूजा राजपूत, श्वेता, अनीता चौधरी आदि शामिल रहे।
