उत्तरकाशी।
आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज से जनपद में 43 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें 135 मतदेय स्थलों को रवाना हो गई है। जनपद की यमुनोत्री 14 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें 53 मतदेय स्थलों को रवाना हुई। जबकि गंगोत्री के लिए 29 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें 82 मतदेय स्थलों के लिए को रवाना हुई।
बीते शुक्रवार को 27 टीमें रवाना हुई थी वे सभी टीमें सकुशल मतदेय स्थलों पर पहुंच गई है। शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित की मौजदूगी में सभी टीमें रवाना हुई।
इस बार डाक मतपत्र कार्मिक की टीमें जनपद के आवेदन करने वाले दिव्यांग, 80 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं को उनके घर पर जाकर ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराएगी।करायेंगी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा के तहत डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने की सुविधा की गई है। जिस हेतु डाक मतपत्र कार्मिक टीमें सम्बन्धित बूथ स्थलों को रवाना की जा रही हैं। इस मौके एसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम तार्थपाल सिंह, एसडीएम सोहन सिंह, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे।
नितिन चंद रमोला
संपादक