उत्तरकाशी।
सीमांत जनपद में बर्फबारी के बाद भी कोविड टीकाकरण लगातार जारी है। मोरी ब्लाक के ग्राम लिवाड़ी व फिताड़ी में पैदल मार्ग दो से तीन फीट बर्फ से ढका होने और बर्फबारी के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम हौसले के साथ गांव में टीकाकरण के लिए पहुंची। सड़क मार्ग से 25 किमी पैदल दूरी तय कर गांव पहुंची टीम ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई।
टीम में फार्मासिस्ट वासुदेव राणा, मनीष पंवार और आशा कार्यकर्ता हरेंद्रा शामिल रहीं। इस दौरान टीम को बर्फबारी के कारण खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। सीएमओ डा. केएस चौहान, एसीएमओ डा. आरसी आर्य ने बर्फबारी के बाद भी टीकाकरण करने वाली टीम की सराहना की। कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण से बचाव हो सकता है।
नितिन चंद रमोला
संपादक