उत्तरकाशी।
थाना मनेरी में तैनात पुलिस कंस्टेबल एक शिक्षक के लिए देवदूत बनकर सामने आया है। सुनील मैठाणी ने हृदय रोग से पीडित शिक्षक को रात के अंधेरे में बर्फीले रास्तों को पार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर जीवनदान दिया।
उत्तराखण्ड पुलिस का स्लोगन मित्रता सेवा सुरक्षा चरितार्थ हो रहा है। थाना मनेरी पर तैनात कंस्टेबल सुनील मैठाणी पोस्टल बैलेट ड्यूटी के लिए मोरी के तालुका गया था। बर्फबारी से लकदक तालुका के 5 किमी लंबे रास्ते में वापस आ रहे थे। इसी दौरान मतदान अधिकारी प्रेम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई । तब सुनील मैठाणी ने नेटवर्क बिहीन बर्फीले रास्ते से रात के समय मानवता और बहादुरी का परिचय देते हुये हृदय रोग पीड़ित शिक्षक मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद शिक्षक को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। शिक्षक प्रेम सिंह भावुक होते हुये कंस्टेबल सुनील मैठाणी का आभार व्यक्ति किया। एसपी पीके राय ने कंस्टेबल सुनील मैठाणी का उत्साह वर्धन कर 5 हजार रुपये का नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
