उत्तरकाशी।
नगर पालिका बाड़ाहाट की लंबे समय बाद हुई बोर्ड बैठक में 20 करोड़ से अधिक का बजट आपसी सहमति पर पास किया गया।
मंगलवार को बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि शहर में कूड़े की एक समस्या प्रमुख है। कूड़े से निकलने वाली बदबू से नगर क्षेत्र लोगो के साथ ही जनपद में आने वाले तीर्थयात्री व पर्यटक भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि तिलोथ में कूड़ा सेग्रीगेशन सेंटर का निर्माण होना है। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय एनओसी मिलनी है, पालिकाध्यक्ष कहा कि कूड़े की समस्या के निस्तारण के लिए महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया, जल्द ही महापंचायत कर नगर के बुद्धिजीवी व प्रबुद्धजनों से कूड़ा निस्तारण को लेकर चर्चा की जाएगी। पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा
कि सभासदों की नाराजगी को दूर करने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है। जो उनके कार्यकाल में पालिका द्वारा कराये कार्यों को जांच कर इसका ब्यौरा जनता के समक्ष रखेगी। बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित बजट 20,85,67,201.00 रुपए पारित किया गया। बैठक में सभासद देवेंद्र चौहान, ऊषा चौहान, गोविंद गुसाईं, कविता जोगेला, गीता रावत, महावीर चौहान, अजीत गुसाईं, बुद्धि सिंह राणा, देवराज बिष्ट, सविता भट्ट, प्रभारी अधिशासी अधिकारी कैलाश सेमवाल, मोहन लाल, सूर्यजीत सिंह आदि रहे।