उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बीते बुधवार को गंगोत्री धाम पहुंचकर आगामी चारधाम यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यात्रा से पूर्व सभी मूलभूत सुविधाओं को चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।

गंगोत्री विधायक चौहान ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए गंगोत्री हाइवे को दुरूस्त किया जाना जरुरी है। जहां-जहां भूस्खलन जोन एवं संकीर्ण स्थान हैं, वहां आवश्यक उपाय कर सड़क मार्ग को सुरक्षित किया जाए। उन्होंने बीआरओ को भटवाड़ी तहसील के निकट चड़ेथी के पास सड़क को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। गंगनानी में जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए बीआरओ व पुलिस को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने गंगोत्री नेशनल हाइवे के लोहारी नागपाला परियोजना के नजदीक बैंड के पास लूज बोल्डर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
-विभागीय अधिकारियों को यात्रा से पहले सभी मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद करने को कहा
सोनगाड़ के पास सड़क चौड़ीकरण करने, गंगनानी गर्म कुंड के पास महिला चेंजिंग रुम बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान गंगनानी गर्म कुंड के चारों तरफ अवैध निर्माण मिला। जिस पर एडीएम तीर्थपाल सिंह ने एसडीएम भटवाड़ी को तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। जिससे अव्यवस्था उत्पन्न न हो। विधायक ने हिना में तीर्थ यात्रियों के बायोमेट्रिक एवं रजिस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण कर केंद्र पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विधायक ने कहा कि यात्रा के दौरान अधिकांश स्थानों पर बिजली की कम वोल्टेज रहती है, वोल्टेज बढ़ाने के लिए जिस भी संसाधन की जरूरत है उसे समय रहते क्रय कर लिया जाए। एडीएम ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व गंगोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। कार्यदायी संस्थाओं को तय समय के भीतर सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा.आरसीएस पंवार, एसडीएम भटवाड़ी सीएस चौहान,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जय पंवार, बीआरओ के रतन कुमार राय एवं मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल आदि रहे।