-पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तरकाशी में की प्रेस वार्ता।
उत्तरकाशी।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य के लोगों को वर्ष 2006 के वनाधिकार कानून का पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। जंगल के बीच में रहने वाले लोगों के सारे के सारे पुश्तैनी हक-हकूक वापस होने चाहिए। उपाध्याय ने प्रदेश की सभी विधान सभा सीटो पर महिलाओ को मौका दिए जाने की बात भी कही।
गुरुवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकार से बातचीत के दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि जब वह पीसीसी के अध्यक्ष थे तो तत्कालीन सीएम हरीश रावत और प्रभारी अंबिका सोनी को सभी 70 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारने का भी सुझाव दिया था। राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बेटी, बहू और मां घर को अच्छे ढंग से चला सकती हैं तो क्या वह प्रदेश या सरकार को नहीं चला सकती हैं। कहा कि राज्य की सभी सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारने के संबंध में अन्य दलों भी बात करके नई शुरुआत की जानी चाहिए। वनाधिकार की मुहिम चला रहे पूूर्व पीसीसी अध्यक्ष ने वर्ष 2006 के वनाधिकार कानून में जंगल के बीच में रहने वाले लोगों के सारे के सारे पुश्तैनी हक-हकूक वापस करने की मांग की। कानून में परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पूरे राज्य को ओबीसी में शामिल करने और निशुल्क बिजली व पानी की सुविधा देने की मांग की। उपाध्याय ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को भी पत्र लिखा है। इस मौके पर शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, शांति ठाकुर, बिजेंद्र नौटियाल, टिहरी शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, भूपेश कुड़ियाल, संतोष कुमार, रविंद पंवार, शीशपाल पोखरियाल, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक