-गरीब जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तरकाशी।
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली।
उन्होंने जनपद में संचालित समस्त केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सरकार की योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को जनपद के निर्माणाधीन कार्यों को आगामी जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद की गरीब जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में समिति के सदस्य ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार ने सौड़-ओसला सड़क मार्ग पर मोटर सेतु, नैटवाड़-नुराणु मोटर मार्ग की स्थिति एवं मोरी सालरा सड़क मार्ग से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों को दुरुस्त करने की बात रखी। अध्यक्ष नगर पालिका रमेश सेमवाल ने बगियालगांव को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त रास्तों के निर्माण करने, गंगोरी संगमचट्टी सड़क मार्ग को ठीक करने का बात रखी।बैठक अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि सौड़-ओसला सड़क मार्ग पर मोटर सेतु के लिए पुनः निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही गतिमान है। जबकि क्षतिग्रस्त रास्तों के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गए है।
माननीय सांसद टिहरी गढ़वाल ने मनरेगा ,दीनदयाल अंत्योदय योजना,एनआरएलएम, दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओ की समीक्षा की।
डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय सांसद द्वारा दिये गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैठक में जो समस्या व शिकायते प्राप्त हुई है, सम्बंधित विभाग उस पर त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट सीडीओ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गौरव कुमार, रीता पंवार, किरण पंवार, सीएमओ केएस चौहान, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, सीएओ गोपाल भंडारी, डीएसओ मनोज सोनी, समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
