उत्तरकाशी पोस्ट, पुरोला।
नगर पंचायत पुरोला के खेल मैदान में तीन दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजन से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
गुरुवार को पुरोला में शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवस ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़,कबड्डी,सुलेख, खो-खो आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बीईओ जेपी काला, हरमोहन कैड़ा, मनोहर पंवार, चरण असवाल, सुरेन्द्र चौहान, दलबीर रावत, रघुवीर रावत आदि मौजूद रहे।