उत्तरकाशी पोस्ट, देहरादून।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी ने समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद विधान सभा में असंवैधानिक 228 नियुक्तियां रद कर दी है। उन्होंने सचिव मुकेश सिंघल को भी निलंबित कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी के इस फैसले को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने एक न्याय बताया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी ने पूर्व आईएस डीके कोटिया की निगरानी में उत्तराखंड विधान सभा में हुई भर्ती प्रकरण की जांच सौंपी गई थी। गुरुवार को कोटिया समिति विस.अध्यक्ष खंड़ूड़ी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है।
शुक्रवार को प्रेस वार्ता में विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी ने जांच रिपोर्ट का खुुलासा करते हुये 228 नियुक्तियां रद कर अग्रीम कार्रवाई के लिए शासन को भेज दी है। समिति की जांच रिपोर्ट के अनुसार विधान सभा में वर्ष 2016 में 150, वर्ष 2020 में 6 तथा वर्ष 2021 तक 72 नियुक्तियां असंवैधानिक तरीके से हुई थी।