उत्तरकाशी पोस्ट, नौगांव।
समाज कल्याण विभाग ने नौगांव ब्लॉक कार्यालय में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों विभिन्न उपकरण वितरित कर सरकार की योजना का लाभ दिया।

शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पखवाड़े तहत ब्लॉक कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पहुंचे दिव्यांग जनों को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुुनोत्री विधायक संजय डोभाल व सीडीओ गौरव कुमार जीवन सहायक उपकरण बांटे गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को उपकरण वितरित किए गए हैं। अन्य विकासखंडों में शिविरों का आयोजन कर दिव्यांग जनों को जीवन सहायक उपकरण बांटे जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि विभाग दिव्यांग जनों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है।