उत्तरकाशी।
यूकेेे ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने भटवाड़ी में आयोग ओर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जुुलूस प्रदर्शन कर विकासखंड कार्यालय भटवाड़ी पहुंचे युवाओं ने एडीएम व एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में पेपर लीक प्रकरण, विभागों व विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।
आज मंगलवार को संयुक्त संघर्ष समिति विकासखंड भटवाड़ी के बैनर तले बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरे।
भटवाड़ी बाजार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आयोग और सरकार का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि आयोग की परीक्षाओं में पेपर लीक करवाकर भारी भरकम धनराशि लेकर नौकरी दिलवाई गई है। मामले में अब तक 34 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पेपर लीक मामले के तार पड़ोसी राज्यों से भी जुड़ रहे हैं। ऐसे में इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। समिति ने भटवाड़ी तहसील मुख्यालय में अधिकारियों के नहीं बैठने, तहसील दिवस का आयोजन तहसील में ही करवाने की मांग उठाई। उन्होंने एक माह के अंदर तहसील मुख्यालय से संचालित विभाग तहसील से संचालित नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान राघवानंद शास्त्री, मनोज रावत, महेंद्र पोखरियाल, संतोष नौटियाल, सुनील रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, राजकेंद्र थनवाल, विपिन राणा, सतेंद्र पंवार आदि रहे।