उत्तरकाशी। अनघा माउंटेन एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्व सहमति से राघुवेंद्र उनियाल अध्यक्ष व सुभाष कुमाईं सचिव चुने गए। बैठक में मंगशीर बग्वाल का आयोजन तीन दिन तक करने का भी निर्णय लिया गया।

आज रविवार को मंगशीर बग्वाल की तैयारियों को लेकर अनघा माउंटेन एसोसिएशन के संयोजक अजय पुरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मंगशीर बग्वाल को नया स्वरुप देकर 24 नवंबर से मनाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष मंगशीर बग्वाल का आयोजन तीन दिन तक करने तक करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। रवि नेगी व उमा डोभाल उपाध्यक्ष, रजनी चौहान सह सचिव, उत्तम गुसाईं कोषाध्यक्ष चुने गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष राघुवेंद्र उनियाल कहा कि इस वर्ष मंगसीर बग्वाल के माध्यम से नई पीढी में परंपराओं को स्थानांतरित करने के लिए एवं विलुप्त होती विधाओं को पुनर्जीवित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । बैठक में दीपेंद्र पंवार, हिमांशु जोशी, शैलेन्द्र नौटियाल, रमेश चौहान, मोहन डबराल, राजेश जोशी, कन्हैया सेमवाल, अजय नौटियाल, कृष्णा बिजल्वाण, डॉ एमपीएस परमार, कमलेश्वर रतूड़ी, शूरवीर मार्तोलिया, महेश उनियाल,, उमेद, बलदेव, शुभम पंवार, मान सिंह पंवार, राम मोहन रावत आदि मौजूद रहे।