उत्तरकाशी।
मोरी के लिवाड़ी से छितकुल ट्रेक पर जाते समय खिमलोग पास के निकट रोपिंग करते समय बंगाल के एक ट्रेकर की मौत हुुई है। जबकि दल में शामिल दो अन्य ट्रेकर घायल होना बताया जा रहा है। बंगाल का यह तीन सदस्यीय ट्रेकिंग दल बिना परमिशन के लिवाड़ी गांव से स्थानीय पोर्टरों के साथ छितकुल ट्रेक पर गया था।

घायल व मृतक ट्रेकर को निकाले के लिए हिमाचल के छितकुल से पुलिस, होमगार्ड व आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। संभवता आज शाम तक आईटीबीपी घायल ट्रेकरों को छितकुल पहुंचा देगी। छितकुल ट्रेक पर जाते समय बंगाल के सुजेय दुले उम्र (42) की खिमलोग पास के निकट रोपिंग करते समय मौत हो गई। जबकि नरोतम ज्ञान उम्र (50) तथा सुब्रतो विश्वास (49) घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि नरोतम ज्ञान हिमाचल के छितकुल पहुंच चुका है।
दल में लिवाड़ी गांव के कल्याण सिंह, नैन सिंह, देवराज, प्रदीप, देवराम व जयेंद्र तीन ट्रेकरों के साथ पोर्टर के रुप में शामिल थे।