उत्तरकाशी।
टिहरी और उत्तरकाशी जनपद की सीमा पर स्यांसू के पास हुये दर्दनाक हादसे में हताहत हुए तीन लोगों की खोजबीन में पुलिस के गोताखोरों का रेस्क्यू अभियान जारी है।
पुलिस के गोताखोरों ने टिहरी झील से दो लोगो के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। गत शुक्रवार रात्रि को स्यांसू पुल के पास मारुति एट -100 दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में समा गई थी, हादसे में तीन लोग हताहत हुये थे, सूचना पर उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। लेकिन रात को वाहन समेत तीन लोगों का कुछ पता नही चल सका। शनिवार को पुलिस, एसडीआरएफ व ऋषिकेश से पहुँची गोताखोरों की टीम ने झील में रेस्क्यू अभियान चलाकर शीशपाल पुत्र सूरत सिंह निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल व शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी लवरका टिहरी गढ़वाल का शव बरामद किया। जबकि सोनू की तलाशी जारी है। लेकिन झील में अभीतक वाहन का पता नही लग पाया है।