केदार घाटी(रुद्रप्रयाग)।
केदार नाथ धाम में शनिवार को यात्रा के पहले दिन 350 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये। चारधाम यात्रा शुरू होने से पूरी केदारघाटी में रौनक लौट आई है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू करा दी है। धाम में पहले दिन दोपहर 1 बजे तक 350 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। चारधाम यात्रा खुलने से केदारघाटी के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों की आवाजाही से सुने पड़े बाजारों में रौनक भी दिखाई दे रही है। चारधाम यात्रा करोबार से जुड़े घोड़ा-खच्चर, मजदूर, वाहन चालक, ढाबा, होटल व लाॅज व्यापारी काफी खुश हैं।
केदारनाथ धाम में स्थानीय प्रशासन की तरफ से तीर्थयात्रियों से कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है।