उत्तरकाशी।
रुड़की से सेटरिंग का सामान लेकर पुरोला आ रहा ट्रक नौगांव के रिखाऊ खड्ड के पास दुुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने दोनों मृतकों के शव खाई से निकाल लिया है। साथ ही सभी घायलों को उपचार के लिए नौगांव और डामटा अस्पताल में भर्ती कराया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
नौगांव व डामटा के बीच रिखाऊ खड्ड के पास हुये दर्दनाक ट्रक हादसे में संदीप (32) पुत्र धर्मा व समाद (38) पुत्र यामीन निवासी रुड़ीकी की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोनू,जावेद, कपिल, रजाक,मोईन, जब्बर,मुस्ताफ हुसैन व रामकुमार गंभीर घायल हो गए।
पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक में कुल ग्यारह लोग सवार थे, हादसे में दो की घटनास्थल पर मौत हुई है। नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर डामटा और नौगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया है। मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।