उत्तराकाशी।
युवाओं को नशे और तनाव से बचाने के लिए पुलिस उदयन अभियान सोमवार प्रारंभ करने जा रही है। अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में नशे के खिलाफ छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के साथ उनके लिए कॅरियर काउंसलिंग व अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर उदयन अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयन का अर्थ है कि किसी को ऊपर उठाना। इसी भावार्थ के साथ नशे और तनाव के कारण अपना जीवन नष्ट कर रहे युवाओं को ऊपर उठाने का काम किया जाएगा।
इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम, काउंसलिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे। साथ ही आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के युवाओं की मदद के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि
कई युवा जीवन में असफलता के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। जबकि असफलता से सबक लेकर भी जिंदगी में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने युवाओ को जागरुक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम औरर अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता आदि आयोजित करने की बात कही।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि यह मुहिम दो-चार महीने की नहीं होगी। बल्कि आगे भी लगातार चलती रहेगी। तभी जागृत युवा, जागृत समाज के साथ सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। इस मौके पर सीओ अनुज कुमार, स्थानीय अभिसूचना इकाई निरीक्षक बृजमोहन गुसाईं व थाना कोतवाली उत्तरकाशी प्रभारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।