उत्तरकाशी पोस्ट,मोरी।
नकल माफिया हाकम रावत के अलाशिन रिजॉर्ट पर कभी भी बुलडोजर बाबा चल सकते हैं, रिजार्ट का संचालन भी लंबे समय से अवैध तरीके से किया जा है।
इसके अलावा हाकम ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर सेब के चार बगीचे भी बनाए हैं। यह सभी बाते एसटीएफ व राजस्व पुलिस की संयुक्त जांच में सामने आई है,गोविंद वन्य जीव विहार प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण को शीघ्र ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कल रविवार को नकल के मास्टरमाइंड हाकम की अवैध संपत्ति पर बलपूर्वक बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।