उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 आयुवर्ग के 300 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के चेक बांटे गए। योजना के तहत प्रत्येक खिलाड़ी को हर माह 1500 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। गंगोत्री विधायक सुुरेश चौहान ने 150 बालक व 150 बालिकाओं को छात्रवृति चैक प्रदान किए।
सोमवार को जिला प्रेक्षागृह में योजना के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने शुभारंभ किया। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि यह योजना जनपद के ग्रामीण बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिले के प्रतिभावान बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर थे, उन्हें अब अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारे यह बच्चे जनपद के साथ ही देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। डीएम अभिषेक रूहेला ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, डीडीओ केके पंत, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार, मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा, विजय संतरी आदि मौजूद रहे।