उत्तरकाशी।
स्वास्थ्य विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18-59 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रीकॉशन डोज लगाने की शुरूवात कर दी है।

इस आयुवर्ग के उन्हीं लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी, जिन्हें कोविड टीका करण की दूसरी डोज लगे हुये छह माह हो चुके हैं। सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि अभियान का शुभारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 59 आयुवर्ग के 198161 लोगों को प्रीकाॅशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में यह अभियान पूरे 75 दिन तक चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शैलेन्द्र बिजल्वाण बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रीकाॅशन डोज लगायी जाएगी।