– आबकारी विभाग की छापेमारी कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता
उत्तरकाशी।
धनारी क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। वहीं आबकारी विभाग छोटी-मोटी छापेमारी की कार्रवाई तक ही सीमित है। छापेमारी की कार्रवाई इतनी औपचारिक होती है कि कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्त में नहीं आते।
धनारी क्षेत्र के दर्जनों गांव में कच्ची शराब करोबार का कारोबार खूब फल फूल रहा है। आबकारी विभाग की टीम कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी तो कर रही है, लेकिन गांव- गांव फैले शराब के करोबार पर अंकुश लगाने में अभी तक असफल है। नाम न बताने की शर्त एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार गांव-गांव में फैला रहे हैं। ग्रामीण जगवीर चौहान ने आबकारी विभाग से धनारी क्षेत्र में कच्ची शराब के साथ अंग्रेजी शराब के करोबार पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने की मांग की है।