उत्तरकाशी।
एनडीआरएफ की 15 वीं वाहिनी गदपुर के प्रशिक्षकों ने मोरी के जीआईसी नैटवाड़ में छात्र-छात्राओं को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया। बुधवार को जीआईसी नेटवाड़ में सैनानी सुदेेश कुमार दराल के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान एनडीआरएफ के मास्टर ट्रेनरों ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहायक सैनानी कर्मवीर भंडारी ने आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सीपीआर, एफबीएओ, ब्लड कंट्रोल एवं राहत एवं बचाव कार्य का मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षण दिया। विद्यालय के प्राधानाचार्य प्यारे लाल सेमवाल ने कहा कि एनडीआरएफ द्वारा छात्र-छात्राओं को दिया गया भविष्य उपयोगी साबित होगा। इस मौके पर एनडीआरएफ के आकाश सिंह, रुपेंद्र, हरीश, सांता प्रसाद, किशोरी, किशन, प्यार सिंह, धर्मेंद्र, लव सिंह आदि मौजूद रहे।