मोरी (उत्तरकाशी)
विकासखंड मोरी की क्षेत्र पंचायत की बैठक में पानी, बिजली, सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दे छाये रहे। डीएम अभिषेक रुहेला ने सदन में उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बुधवार को मोरी विकासखंड कार्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख् बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बीडीसी के सदन में ग्राम प्रधान खेड़मी सुरेंद्र देवजानी ने मोरी बाजार में सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने एवं मोरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त 10 सड़कों की भूवैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग की।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने क्षेत्र में सेब की पेटियां समय से भेजने के उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही एंटी हेल नेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में पशुपालन, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, लघु सिंचाई, पीआरडी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मत्स्य आदि विभागों पर चर्चा की गई। डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि सदन में जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाएगा। डीएम रूहेला ने कहा कि वर्तमान समय में बागवानों की सेब की फसल आने वाली है। सेब की फसल प्रभावित न हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को सुगम बनाया जाएगा। बैठक में एसडीएम शालिनी नेगी, डीडीओ केके पंत, सीएचओ डा. रजनीश सिंह, डीएसओ संतोष भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप, जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज, प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी सुरेंद्र देवजानी,ग्राम प्रधान किरोली चमन सिंह सहित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।