उत्तरकाशी।
महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने वन महोत्सव मनाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महर्षि विद्य मंदिर ज्ञानसू में वन महोत्सव में तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वन महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण अभियान चलाया।
सीनियर व जूनियर वर्ग में क्राप्ट, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्राप्ट में विनी मौर्य प्रथम, प्राची निराला द्वितीय, प्रिंसी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रिषिता सेमवाल प्रथम, दिया नेगी द्वितीय व वैष्णवी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि भाषण में प्रिंस राणा प्रथम,अनवी बिष्ट व नाइशा द्वितीय व आदिक बधानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक रावत ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रकृति के साथ मानव जीवन सम्बन्ध जीवन से मृत्यु पर्यंत बना रहता है,इसलिए हमें अपने आस पड़ोस में पौध रोपण करना चाहिए। इस मौके शिक्षक अनकपाल बिष्ट, कमेलश राणा, विपिन पायल, दीपक चौहान, नन्द किशोर, पूजा नेगी, ऊमा रावत, नीलम, अमित उनियाल, जयवीर पंवार,भावना चौहान आदि मौजूद रहे।
—