उत्तरकाशी।
चौड़ीकरण के बाद बढ़े अतिक्रमण की शिकायत पर एडीएम ने धरासू से लेकर सिलक्यारा तक यमुनोत्री हाईवे का निरीक्षण किया। यमुनोत्री हाइवे चौड़ीकरण के बाद बढ़े अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। एडीएम तीर्थपाल सिंह ने तहसील व एनएच अधिकारियों के साथ धरासू से सिलक्यारा तक हाइवे का निरीक्षण किया।

इस दौरान जगह-जगह अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑलवेदर परियोजना के तहत चौड़ीकरण के बाद यमुनोत्री हाइवे ब्रह्मखाल कल्याणी धरासू व सिल्क्यारा समेत जगह-जगह अतिक्रमण की शिकायतें आ रही है। अतिक्रमण के चलते चौड़ीकरण के बावजूद कई जगह हाइवे संकरा हो गया है। इस दौरान कई जगह हाइवे पर अतिक्रमण पाया गया, जिस पर एडीएम ने अतिक्रमणकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। एडीएम तीर्थपाल ने बताया कि यदि चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।