उत्तरकाशी।
एसओजी व साइबर टीम को मिली बड़ी सफलता, खोये 13 मोबाइल फोन सुरक्षित लौटाये हैं, काफी समय से थाना कोतवाली में मोबाइल फोन गुम होने से संबंधित शिकायतें दर्ज हो रही थी,
जिस पर एसओजी व साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाया। सर्विलांस की मदद से गुम हुए सभी 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए। एसपी यदुवंशी ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाइल के माध्यम से हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना जरुरी है। किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। साथ ही मोबाइल खोने पर इसकी जानकारी फ़ौरन पुलिस को दें। नया मोबाइल खरीदने पर उसका बिल व आईएमईआई नंबर अपने पास सुरक्षित रखें।