उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री उदीयमान खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत 8 से 14 आयु के बालक-बालिका वर्ग में जनपद स्तर पर अंतिम ट्रायल संपन्न हो गया। बरसात के कारण सड़को के बंद रहने पर जो प्रतिभागी चयन ट्रायल्स में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें एक मौका और दिया जाएगा। ऐसे में कल मंगलवार को उन प्रतिभागियों मनेरा स्टेडियम में ट्रायल्स आयोजित किया जाएगा। अभीतक तक कुल 884 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय ट्रायल्स के लिए किया गया है।

मुख्यमंत्री उदीयमान खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए खेल विभाग के मनेरा स्टेडियम में ट्रायल्स आयोजित किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि कुल 884 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय ट्रायल्स के लिए किया गया था। ट्रायल्स में चार आयु वर्गो (8 से 9 -9 से 10 – 10 से 11 व 11 से 12) के बालक व बालिकाएं शामिल हुई। इस दौरान मेडिसन बॉल थ्रो, 600 मीटर दौड़, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, स्टेंडिंग ब्रोड जंप, सटल रन एवं फोरवर्ड बेंड एंड रिच के लिए ट्रायल्स लिए गए। बिंजोला ने बताया सड़कों कें बंद होने के कारण 8 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिका जो अपने चयन ट्रायल देने से छूट गए हैं। उनके ट्रायल मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे। 24 अगस्त को चयनित 300 (150 बालक, 150 बालिकाओं) प्रतिभागियों की सूची जारी की जाएगी। जिन्हें छात्रवृति प्रदान की जाएगी। ट्रायल्स के दौरान शिक्षक उत्तम सिंह नेगी, अमीर चंद रमोला, राजवीर रांगड़, आशीष बिजल्वाण, राजाराम भट़्ट, महावीर राणा, सोबन पाल आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।