– पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में किया मुकदमा पंजीकृत।
उत्तरकाशी।
पुरोला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के चीख पुकार के पर आरोपी मौके से फरार हो था, जिसे पुलिस ने क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया। आरोपी युवक शादी शुदा है और पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है।
गत रविवार को एक व्यक्ति ने पुरोला थाने में क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में उक्त व्यक्ति ने बताया कि रविवार को वह किसी कार्य से घर से बाहर गया था, उसकी पत्नी भी खेतों में काम करने चली गई थी। उसकी 8 वर्षीय बेटी व 5 वर्षीय बेटा घर पर अकेले थे। इस दौरान एक गांव का एक युवक उनके घर में पहुंचा तथा उसकी बेटी को कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया बेटी के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए थे, लोगों को एकत्र होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपनिरीक्षक दीप्ति जगवाण ने बताया कि आरोपी फरार होने की फिराक में था। आरोपी को गांव से ही गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी युवक शादी शुदा है। उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।