उत्तरकाशी।
जिला मुख्यालय पर विभिन्न छात्र संगठनों ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय परिसर में उग्र नारेबाजी कर विरोध भी जताया।

ओम छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष देवराज बिष्ट के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने पेपर लीक मामले के विरोध में शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकाली। छात्र संगठनों के कार्यकर्ता रैली की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां कुछ देर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं ने एडीएम तीर्थ पाल सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ओम छात्र संगठन के अमेरिकन पुरी व अभविप के नितिन पयाल ने कहा कि वीडीओ, वीपीडीओ परीक्षा की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। इसके अलावा पूर्व में आयोजित वन दारोगा, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षाओ की भी जांच की जानी चाहिए। छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण के प्रत्येक दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिससे भविष्य में कोई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सके।
—