
उत्तरकाशी।
नगर पालिका सभागार में आयोजित भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा उत्तरकाशी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा उनके समाधान पर जोर दिया गया। साथ ही आगामी 2 अक्टूबर से पॉलीथिन मुक्त उत्तरकाशी का संदेश देने का निर्णय लिया।
सोमवार को आयोजित वीरांगना समूह की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगीत के साथ हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद की अध्यक्षा राखी पंचोला ने नगर से जुड़ी समस्याएं सामने रखी, जिन पर सभी पदाधकिारियों ने बिंदुवार चर्चा करते हुए समाधान पर जोर दिया। बैठक में नशे की रोकथाम के लिए कार्य करने, पॉलीथिन पर रोक लगाने, स्वच्छता पर जागरूकता और गंगा सफाई के कार्य पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम तय किया गया कि पॉलीथिन मुक्त का संदेश देते हुये आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर कपड़े के बैग बनाकर आम लोगों को वितरित करने का निर्णय इस मौके पर वीरांगना समूह की कुछ सदस्यों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव साधना जोशी ने किया। इस मौके पर समूह का संरक्षिका सुधा गुप्ता, रमा डोभाल, कुसुम रेखी, संगीता जोशी आदि समूह सदस्य मौजूद थी।