उत्तरकाशी।
राजकीय बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी में पुलिस की ओर से जन जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को महिला हेल्पलाइन से संबंधित गौरा शक्ति एप व पब्लिक आई एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सोमवार को जीजीआईसी उत्तरकाशी में आयोजित जागरूकता शिविर में उप निरीक्षक गीता ने छात्राओं को बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा एवं विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से गौरा शक्ति एप तैयार किया है। जिसके माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओ और शिकायतों का रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गौरा शाक्ति एप को गूगल प्ले स्टोर से कोई भी महिला व छात्रा अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकती हैं। आपात स्थिति में एप में दिए लाल बटन को टच कर सकती हैं। इससे आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर व लोकेशन पहुंच जाएगी। वहां से नजदीकी थाना-चौकी को सूचना देकर पुलिस को महिला की सहायता के लिए भेजा जाएगा। इस एप में आनलाइन शिकायत करने, 112 पर फोन करने, शिकायत का स्टेट्स जानने और निकटतम पुलिस थाना का नंबर प्राप्त करने का विकल्प भी है। इसके साथ ही छात्राओं को पुलिस आई एप की जानकरी देते हुये महिला अपराध, गुड़ टच बेड़ टच, साईबर व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर निरीक्षक शंकर बिष्ट, खुशीराम पांडेय आदि मौजूद थे।