उत्तरकाशी।
नौगांव क्षेत्र पंचायत वार्ड चोपड़ा के आठ गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतवानी दी है। स्थानीय ग्रामीणो ने गढ़ अंबेडकर मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने एसडीएम बड़कोट के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने 31 जनवरी तक कोई सकारात्मक आश्वासन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के सोबत राणा ने बताया गढ़ अंबेडकर मोटर मार्ग से क्षेत्र के गढ़, देवल, चोपड़ा, कसलाना मप्पा, छोलोरा, न्यूडी, सरणाचक आदि आठ गांव जुड़े हुए हैं। तीन दशक पहले यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने पांच किमी लंबे गढ़ अंबेडकर मोटर मार्ग की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक न तो मोटर मार्ग का चौड़ीकरण हो पाया और न ही डामरीकरण क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी पंवार ने कहा कि मोटर मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करने को मजबूर हैं।
बरसात में सड़क की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि लोग अपनी नकदी फसलों को समय पर मंडी नही पहुंचा पाते हैं। इस संबंध में प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब स्थानीय निवासियों ने आरपार की लड़ाई का मन बनाया है।
