उत्तरकाशी पोस्ट,उत्तरकाशी।
उत्तराखंड में यातायात को सुगम बनाने लिए टनल और डबल लेन सड़के बनाई जा रही है। टनल निर्माण के लिए उत्तराखंड में पहाड़ों का सीना चीरा जा रहा है.? वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर रेलवे तथा गंगोत्री, यमुनोत्री,बदरी व केदार नाथ धाम के बीच की दूरी कम करने के लिए विभिन्न नामचीन कंपनियां यहां काम कर रही हैं. ?
भारत सरकार का एक उपक्रम सिल्क्यारा और पोलगांव के बीच कम दूरी करने के लिए करीब साढ़े 4 किलोमीटर लंबी सुरंग बना रही है, इससे उत्तरकाशी और बड़कोट के बीच की दूरी करीब 26 किलोमीटर कम हो जाएगी। उत्तराखंड के स्थानीय टीवी चैनलो में टनल के भीतर हो रहे भूस्खलन का वीडियो सिल्क्यारा और पोलगांव के बीच बताया जा रहा है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो उत्तराखंड के किस टनल का है, इसकी अभीतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो में टनल के अंदर भूस्खलन के दौरान मौजूद मजदूर भागकर सुरक्षित स्थानों पर गए हैं।