उत्तरकाशी पोस्ट,नई दिल्ली।
शीर्ष अदालत से राहत न मिलने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तिहाड़ जेल में बन्द मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया को दो दिन पहले ही आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
वहीं,सत्येंद्र जैन मई, 2022 से जेल में बंद हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनके विभाग राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को आवंटित किए गए हैं। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, दोनों मंत्रियों के पास दिल्ली सरकार के ज्यादातर अहम विभाग थे। दोनों की अनुपस्थिति में जनता से जुड़े काम न रुकें, इसलिए उन्होंने इस्तीफा भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया गया है।