उत्तरकाशी।
डुंडा में आयोजित रेणुका देवी विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस मौके पर लोक गायक संजय पंवार, अंकित पंवार व श्रुति खंडूड़ी ने कचडू देवता व रेणुका माता की स्तुति के साथ तेरी मेरी माया का गीत, हे नंदा हे गौरा व तेरे कानो की बाली आदि गीतों की प्रस्तुति दी।
मां रेणुका देवी मंदिर परिसर में आयोजित मेले के समापन मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व एनएचआईडीसीएल के जीएम कर्नल दीपक पाटिल मुख्य अतिथि शामिल हुए।
पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि आठ वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार में ब्लाक प्रमुख कनकपाल परमार के प्रयासों से मेले की शुरुआत की गई थी। जिसे स्वास्थ्य जागरुकता एवं विकास मेले के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर संवेदना समूह कलाकारों ने कचडू देवता व रेणुका माता की स्तुति के साथ गढ़वाल व कुमाऊं के लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थानीय व जाड भोटिया समुदाय के लोगों ने देव डोलियों का आशीर्वाद लेकर रासों नृत्य भी किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कनकपाल परमार, मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, मेले के संरक्षक ठाकुर महेंद्र पाल परमार, बुद्धिबल्लभ जोशी, दिगपाल कुंवर, जयप्रकाश राणा, अजय नौटियाल, अंकित पंवार, सुबोध, रोशन, सुधा राणा, अंजली, संतोषी, नितिन आजाद, प्रदीप बिष्ट, शिवानी आदि रहे।