उत्तरकाशी।
हड़ताल की अवधि का मानदेय न देने पर आक्रोशित डुंडा के मनरेगा कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मियों का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि हड़ताल अवधि का मानदेय दिया जाएगा।
सोमवार को मनरेगा कर्मियों ने बैठक आयोजित की। बैठक में मनरेगा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुदंर मणि सेमवाल ने कहा कि 15 मार्च 2021 से 6 जून 2021 तक मनरेगा कर्मियों ने सेवा नियमितीकरण के लिए आंदोलन किया था। तब सरकार ने आश्वासन दिया था कि कर्मियों को हड़ताल अवधि के दौरान का मानदेय दिए जाने के साथ ही मानदेय में वृद्घि भी की जाएगी। इसी आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया था। लेकिन आज तक उक्त अवधि का मानदेय नहीं दिया गया है। मनरेगा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उक्त आश्वासन पर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में शैलेष कुमार, विक्रम, अजय बिष्ट, धनपाल सिंह, दु्र्गपाल सिंह, कुंवर पाल, गिरीश पोखरियाल, प्रवीन भंडारी, धनंजय, प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।