-पोर्टल के पत्रकार के अभद्र व्यवहार से आहत होकर डा. भंडारी ने वीआरएस के लिए किया था आवेदन
उत्तरकाशी पोस्ट, पुरोला।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. एएस भंडारी ने स्थानीय जनता के आग्रह पर वीआरएस का निर्णय वापस ले लिया है। किसी पोर्टल के पत्रकार के अभद्र व्यवहार से आहत डा. भंडारी ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था।

स्थानीय जनता एवं व्यापार मंडल के आग्रह पर डा. एएस भंडारी ने यहां सीएचसी में सेवाएं देना शुरू कर दिया है। बीते 9 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर डा. भंडारी ने कुछ पत्रकारो पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए वीआरएस लेने का निर्णय लिया था। डा. भंडारी ने वीआरएस के लिए स्वास्थ्य विभाग में आवेदन भी कर दिया था। इस संबंध में व्यापार मंडल सहित स्थानीय जनता ने रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था। साथ ही डा. भंडारी से पुनः सेवाए देने का आग्रह किया था। स्थानीय जनता के आग्रह पर डा. भंडारी ने यहां पुनः कार्य करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उनके पुरोला पहुंचने पर व्यापारियो एवं स्थानीय जनता ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत कर सीएचसी तक पहुंचाया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, सतीश चौधरी, राजपाल पंवार, अमित चौहान, अंकित पंवार, दिनेश चौहान आदि मौजूद थे।